दरभंगा में बीजेपी का धरना प्रदर्शन : सांसद और पार्टी MLC भी रहे शामिल, नीतीश सरकार के खिलाफ बोला हमला
दरभंगा : सूबे में एनडीए सरकार के गिरने के बाद बीजपी अलग अलग जिलों में धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी सिलसिले में दरभंगा के बेनीपुर में भी पार्टी ने धरना का आयोजन किया। धरने के दौरान दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर पार्टी एमएलसी सुनील चौधरी सहित कई शीर्ष नेता मौजूद रहे।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी एमएलसी सुनील चौधरी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और गठबंधन तोड़ने को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बेनीपुर के विकास के लिए उन्होंने काफी कुछ किया। इस दौरान उन्होंने एक वाक्ये को याद करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें कहा गया कि वो आकर सिंबल ले जाएं। लेकिन एक दिन पहले ही किसी और को सिंबल दे दिया गया। जेडीयू पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को भ्रष्टाचारी,फरेबी लोगों की जरुरत है ना कि ईमानदार कार्यकर्ताओं की।