दरभंगा में बाल सुधार गृह से 12 बच्चे फरार : गार्ड पर हमला कर दीवार फांद भागे बच्चे, 5 गिरफ्तार, 7 की तलाश जारी

Edited By:  |
darbhanga mai bal sudhar grih se 12 bache farar darbhanga mai bal sudhar grih se 12 bache farar

दरभंगा : बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहांलहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह से मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां रह रहे 12 बाल अपराधियों ने मिलकर गार्ड पर अचानक हमला कर दिया और ऊंची दीवार फांदकर वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

सूत्रों के अनुसारमंगलवारदेर रात करीब11बजे बाल सुधार गृह में तैनात सुरक्षा गार्डों पर अचानक कुछ बच्चों ने हमला कर दिया. हाथ में आए डंडों और ईंटों से हमला कर गार्डों को घायल कर दिया गया. इसके बाद मौका पाकर12बच्चे पीछे की दीवार फांदकर वहां से भाग निकले.घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू की. अब तक5फरार बच्चों को पुलिस ने पकड़कर वापस बाल सुधार गृह भेज दिया हैजबकि शेष7बच्चों की तलाश जारी है.

एसएसपी दरभंगा जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि“बाल सुधार गृह से कुल12बच्चे फरार हुए थे. पुलिस टीमों ने अब तक5बच्चों को पकड़ लिया है. बाकी बचे बच्चों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी थानों को अलर्ट किया गया है.”

घटना के बाद पूरे लहेरियासराय क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं,प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है.

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था लंबे समय से कमजोर बताई जा रही थी. कई बार अंदर अनुशासनहीनता और कर्मियों की लापरवाही की शिकायतें सामने आती रही हैं.