दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में शुरू हुआ नवाह यज्ञ : पहले दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, 251 कन्याओं के साथ निकली शोभायात्रा
DARBHANGA : दरभंगा राज परिसर स्थित महाराज के श्मशान भूमि पर बना जिला का प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में न्यास समिति की ओर से मां श्यामा माई नाम धुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ हुआ। जो 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 21 नवंबर तक यानि 9 दिनों तक चलेगा। नवाह यज्ञ का प्रारंभ 251 कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाल कर किया गया।
इस अवसर पर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन, न्यास समिति के सदस्य तथा मंदिर प्रबंधक ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर नवाह का शुभारंभ किया। वहीं मां श्यामा मंदिर के प्रधान पुजारी के द्वारा अग्नि स्थापना के बाद नाम श्यामा माई नामधुन प्रारंभ हुआ। मां श्यामा माई नामधुन 9 दिनों तक बिना रुके कीर्तन मंडली के द्वारा किया जाएगा।
बताते चले कि मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से नवाह यज्ञ का कार्यक्रम मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष किया जाता है। परंतु कोरोना गाइडलाइन के तहत बीच मे दो वर्ष नही किया गया। इस बार कोई बंदिश नहीं होने के कारण भक्तो में काफी उत्साह है। इस नवाह्न में शामिल होने के लिए जिला के ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी इस यज्ञ में भाग लेने पहुंचते है।
दरभंगा से गिरीश कुमार की रिपोर्ट ...