दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर : अब रात को भी हो सकेगी विमानों की लैंडिंग, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी
PATNA(DESK)- मिथिला वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर अब बहुत जल्द रात के समय में भी विमानों की लैंडिंग हो सकेगी। जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को पूरी कर ली गई है। रनवे विस्तार के लिए 24 एकड़ जमीन की आवश्यकता जताई गई थी। इसी के मद्देनजर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
ताजा अपडेट के अनुसार जिला भू अर्जन पदाधिकारी की ओर से संयुक्त सचिव, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार (अधियाची पदाधिकारी) को 24 एकड़ जमीन का प्रभार सौंप दिया गया है। बिहार सरकार अब इस जमीन को आसानी से केंद्र सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को आसानी से ट्रांसफर कर सकेगी।
वर्तमान समय की बात करें तो दरभंगा एयरपोर्ट पर सिर्फ दिन के समय में विमानों का परिचालन होता है। ऐसे में अगर रात के समय में भी विमानों का आवाजाही आरम्भ होती है तो निश्चित रूप से स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी होगा। साथ ही टिकट का किराया भी कम होगा।