साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
cyber crime ke khilaf karrawai cyber crime ke khilaf karrawai

दुमका : खबर है दुमका की जहां जिले के हंसडीहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 साइबर अपराधी को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, टैबलेट, कैमरा, 3 डेबिट कार्ड और 55000 नगद के साथ कई सिम कार्ड जब्त किये गये है.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि दो साइबर अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान11मोबाइल,एक टैबलेट,एक कैमरा,3डेबिट कार्ड और55000नगद के साथ कई सिम कार्ड भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम मुरली मंडल और सुमन कुमार है. दोनों साइबर अपराधी को प्रेस कांफ्रेंस के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



Copy