मिली कामयाबी : LATEHAR में CRPF ने नक्सलियों के कई हथियार समेत अन्य समान किये बरामद

Edited By:  |
Reported By:
CRPF recovered arms stockpile of Maoists in Latehar CRPF recovered arms stockpile of Maoists in Latehar

Latehar:-झारखंड के लातेहार में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. गारू थानाक्षेत्र में अवस्थित बूढ़ा पहाड़ के तराई में साल्वे-जगझरिया जंगल से में चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी मिली है.एक देशी राइफल, दो देशी कट्टा, 41 जिन्दा कारतूस, 2 वाकीटॉकी, एक मैगजीन के साथ विस्फोटक बनाने का सामग्री जिसमें लैंड माइन्स में उपयोग किये जाने वाला नट और स्प्रिन्कल और कोडेक्स वायर बरामद किया गया है.

सीआरपीएफ सूत्रों के अऩुसार माओवादियों द्वारा छुपाये हथियारों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद लातेहार जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ 214वीं बटालियन ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में चट्टान के बीच छुपाकर रखा गया हथियार और विष्फोट सामग्री बरामद किया गया। बरामद सामग्री में एक देशी राइफल, दो देशी कट्टा, 41 जिन्दा कारतूस, 2 वाकीटॉकी, एक मैगजीन के साथ विष्फोटक बनाने का सामग्री जिसमें लैंड माइन्स में उपयोग किये जाने वाला नट और स्प्रिन्कल और कोडेक्स वायर शामिल है। बताया जा रहा है कि माओवादी बूढ़ा पहाड़ से भागने के दौरान उक्त हथियार छुपाकर रखे थे। इधर इलाके में सुरक्षाबलों का सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।


Copy