कोर्ट का बड़ा फैसला : बहुचर्चित वर्षा पटेल हत्याकांड के आरोपी एएसआई सिंह को उम्रकैद की सजा, जमशेदपुर कोर्ट ने सुनाई सजा

Edited By:  |
Reported By:
court ka bada faisala court ka bada faisala

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां बहुचर्चित वर्षा पटेल हत्याकांड के आरोपी एएसआई धर्मेंद्र सिंह को जमशेदपुर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा है.


जिला जज अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में यह सजा सुनाई गई है.9लोगों की गवाही के बाद आरोपी धर्मेंद्र सिंह को यह सजा सुनाई गई है. गौरतलब है कि12नवंबर2021को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास से वर्षा पटेल गायब हो गई थी.काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने14नवम्बर को बिष्टुपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया थाऔर18नवम्बर को टेल्को थाना क्षेत्र के तार कम्पनी तालाब के पास बोर में वर्षा पटेल का शव बरामद किया गया था.

पुलिस अनुसंधान में मुख्य आरोपी के रूप में एएसआई धर्मेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद से ही मुकदमा अदालत में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक कुल 9 लोगों की गवाही हुई जिसके बाद 22 फरवरी 2023 को अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. आज जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने अपनी अदालत में आरोपी ए एस आई धर्मेंद्र सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है.


Copy