नहीं रहे देश के रतन : 86 साल में हुआ निधन, पूरे देश में शोक की लहर

Edited By:  |
Country's Ratan is no more, died at the age of 86, atmosphere of mourning in the entire country Country's Ratan is no more, died at the age of 86, atmosphere of mourning in the entire country

न्यूज़ डेस्क :भारत के मशहूर और दिग्गज उद्योगपति एवं बिजनेसमैन रतन जी टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. रतन टाटा का निधन बुधवार की देर शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हो गया. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा 86 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे.

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है. रतन टाटा का दुनिया से जाना भारत के लिए बड़ी क्षति है. राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है. रतन टाटा का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. हालांकि, उन्हें देश कभी भूल नहीं पाएगा.

उन्होंने देश के लिए एक-से बढ़कर-एक काम किए. टाटा ग्रुप को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में रतन टाटा की सबसे बड़ी भूमिका रही. उन्‍होंने देश और आम लोगों के लिए कई ऐसे काम किए, जिसके लिए उन्‍हें हमेशा याद किया जाता रहेगा. रतन टाटा एक दरियाद‍िल इंसान थे और मुसीबत में देश के लिए हमेशा तैयार रहते थे।