BIG BREAKING : पटना को दहलाने की साजिश नाकाम, हथियार समेत बम बनाने का सामान बरामद, तबाही का सामान देख पुलिस भी हैरान

Edited By:  |
Reported By:
 Conspiracy to terrorize Patna failed  Conspiracy to terrorize Patna failed

PATNA :राजधानी पटना को दहलाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। जी हां, पटना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास स्थित मकान के कमरे से गुप्त सूचना के आधार छापा मारा।

पटना को दहलाने की साजिश नाकाम

यहां पुलिस को बुलेट प्रूफ जैकेट, 35 जिंदा कारतूस, आर्मी की वर्दी बरामद हुई है। पुलिस ने बम बनाने का सामान सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इसके साथ ही पोटैशियम नाइट्रेट भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कुर्जी के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों के मंसूबे पर फिरा पानी

ये सामान मिथिलेश नमक युवक को दिया जाना था, उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस हथियारों के जखीरे के पीछे की मंशा को खंगालने में जुटी है। मामला सामने आने के बाद दूसरे थानों की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। मामले की पुष्टि करते हुए दीघा थाना क्षेत्र डीएसपी 2 दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पकड़ में आए पवन महतो का बड़ा भाई मिथिलेश महतो इस अवैध कारोबार में लिप्त है।

पहले भी जेल जा चुका है मुख्य आरोपी

गौरतलब है कि फरार मिथिलेश महतो इंजीनियरिंग कर चुका है। वह पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी ने बरामद सामान से बम बनाने की बात को स्वीकार किया है। गिरफ्तार शख्स ने पुलिस की पूछताछ में कई राज खोले हैं। जिसके बारे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।