कांग्रेस उपाध्यक्ष एसएम झा का हल्लाबोल : पूर्णिया के नगर आयुक्त पर लगाया संगीन आरोप, धरने पर बैठे
पूर्णिया : पूर्णिया के नगर आयुक्त के द्वारा शहरी इलाके में अवैध तरीके से भवन निर्माण करने वाले लोगों पर लगातार हो रही कार्रवाई के खिलाफ शनिवार जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एसएम झा ने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गलत रिपोर्ट के आधार पर उनके स्कूल को सील कर 10 लाख जुर्माना किया है।
एसएम झा ने बताया कि नगर निगम के कर्मियों के द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर बताया गया कि सौरा नदी से महज 12 मीटर की दूरी पर उनका स्कूल का भवन बन रहा है, जबकि उसका स्कूल 200 मीटर दूर है। एसएम झा ने कहा कि नगर आयुक्त ने भ्रामक रिपोर्ट के आधार पर उनके स्कूल को सील कर 10 लाख जुर्माना किया है।
उन्होंने कहा कि उसी सौरा नदी के बगल में कई बड़े बिल्डिंग बन रहे हैं। उस पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है। गौरतलब है कि 10 दिन पहले नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने कांग्रेस नेता एसएम झा के स्कूल को अवैध निर्माण करार देते हुए निगरानी वाद चलाकर उस पर कार्रवाई की थी।