Bihar News : मेडिवर्सल मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में CME कार्यशाला का आयोजन, कई डॉक्टर्स का हुआ जुटान

Edited By:  |
Reported By:
 CME workshop organized at Mediversal Multi Super Specialty Hospital  CME workshop organized at Mediversal Multi Super Specialty Hospital

PATNA :पटना के मेडिवर्सल मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बेंटिकोन यांत्रिक वेंटिलेशन पर सिमुलेशन आधारित सीएमई कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के जरिए ये बताया जाएगा कि वेंटिलेटर बहुत ही सुरक्षित होता है, बस ये सही हाथों में है। इस मौके पर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ये कार्यक्रम पूरी तरह वेंटिलेटर पर ही केन्द्रित है।

बिहार के बड़े-बड़े आईसीयू से संबंधित डॉक्टर की आज मौजूदगी होगी। इस कार्यक्रम के जरिए ये बताया जाएगा कि वेंटिलेटर से मरीज की जान नहीं जाती है बल्कि बीमारियों से जाती है। ये समझना बहुत जरूरी है।

इसके साथ ही वेंटिकॉन वेंटिलेटर के प्रोग्राम में नयी-नयी जानकारियां साझा की जाएगी। साथ ही ट्रेनिंग भी दी जाएगी और इसका खास ख्याल रखा जाएगा कि न सिर्फ बड़े जगहों पर बल्कि शहर के छोटे-छोटे जगहों पर हर तरह के मरीजों की जान बचायी जा सके।