मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र : 2 नवंबर को बिहार के लाखों शिक्षकों को सीएम नीतीश सौपेंगे नियुक्ति पत्र, पटना के गांधी मैदान में होगा आयोजन
Desk: 2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। पटना के गांधी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में बीपीएससी द्वारा ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौपेंगे। जिसको लेकर अभी-अभी लेटर जारी हो गया।
दरअसल, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया। बिहार लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है। हिन्दी के बाद बांग्ला, उर्दू और अंग्रेजी विषय का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों में बेचैनी देखी जा रही है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने सबसे पहले उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया,जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। वहीं,उर्दू की बात करें तो 145 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आपको बता दें कि उर्दू विषय के लिए कुल 165 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं,अंग्रेजी में 2323 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इंग्लिश के लिए साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि अब एक-एक कर सभी सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी होने लगा है। बुधवार से सभी जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को जिलों का भी आवंटन किया जा रहा है। हालांकि इस बीच अभ्यर्थियों की परेशानियां भी बढ़ गयी हैं क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद BPSC की वेबसाइट क्रैश हो गयी है।
आपको बता दें कि रिजल्ट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी हो गया है, जिसे कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए चेक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केद्रों पर 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में किया गया था। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे हुई थी। शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं,4 से 15 सितम्बर के बीच डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम हुआ था।