CM नीतीश पहुंचे कैमूर : समाधान यात्रा का काफिला पढ़ौती-कोचाढ़ी गांव में, योजनाओं का लेंगे जायजा
कैमूर : CM नीतीश कुमार के स्वागत के लिए भगवानपुर प्रखंड का पढ़ौती व कोचाढ़ी गांव के साथ-साथ भभुआ शहर पूरी तरह सज धज कर तैयार है। समाधान यात्रा के दौरान रविवार को कैमूर पहुंचे हैं। इस दौरान CM कई जिले में चल रही कई योजनाओं का जायजा लेंगे। लाभुकों और ग्रामीणों से संवाद करेंगे। इस दौरान कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा।
देखिये CM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
10.00 बजे : पटना हवाई अड्डा से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढ़ौती स्थित हेलिपैड के लिए प्रस्थान
10.50 बजे : पटनासे हेलिकॉप्टर द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढ़ौती के निकट मैदान में निर्मित हेलिपैड पर आगमन
11.00 बजे : भगवानपुर के पढ़ौती गांव के वार्ड नंबर नौ में मत्स्यविभाग के पोखरा का अवलोकन
11.05 बजे : भगवानपुर के पढ़ौती गांव के वार्ड नंबर नौ मेंकृषि विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का अवलोकन
11.10 बजे : पढ़ौती के वार्ड नौमें सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का अवलोकन व विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभुकों वस्थानीय ग्रामीणों से संवाद तथा नियुक्ति पत्र वितरण
11.30 बजे : पढ़ौती के वार्ड नौसे वार्ड सात अंतर्गत विकसित पुस्तकालय के उद्घाटन के लिए प्रस्थान
11.33 बजे :पढ़ौती के वार्ड सात अंतर्गत विकसित पुस्तकालय पर आगमन व उद्घाटन
11.45 बजे : पढ़ौतीके वार्ड सात से कोचाढ़ी के लिए प्रस्थान
11.57 बजे : कोचाढ़ी में आगमन एव विभिन्नलाभकारी योजनाओं से संबंधित सामग्री, कीट, सर्टिफिकेट का वितरण व लाभुकों सेसंवाद
12.15 बजे : कोचाढ़ी अंतर्गत स्थानीय बुनकरों द्वारा किये जा रहे कार्यों व अन्य विकासात्मक कार्यों का अवलोकन तथा स्थानीय ग्रामीणों से संवाद
12.40 बजे :कोचाढ़ी से लिच्छवी भवन भभुआ के लिए प्रस्थान
12.55 बजे : लिच्छवी भवन भभुआ में आगमनव जीविका दीदियों से संवाद
02.05 बजे : लिच्छवी भवन भभुआ से परिसदन भभुआ के लिएप्रस्थान
02.10 बजे : परिसदन भभुआ आगमन व अल्प विश्राम
02.45 बजे : परिसदन भभुआ से समाहरणालय कैमूर के लिए प्रस्थान
02.48 बजे : समाहरणालय कैमूर आगमन तथा दिव्यांगों को बैटरी ऑपरेटेड मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण
02.58 बजे : मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलवितरण उपरांत समाहरणालय स्थित सभागार स्थित सभागार आगमन
03.00 बजे : जिला स्तरीयसमीक्षात्मक बैठक
03.55 बजे : समाहरणालय कैमूर से कृषि भवन परिसर में निर्मित हेलिपैड के लिए प्रस्थान
03.58 बजे : हेलिपैड आगमन व पटना के लिए प्रस्थान