CM नीतीश ने छपरा के लिए खोला खजाना : 537 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, कहा-सरकार का उद्देश्य शहर से गांव तक संतुलित विकास करना

Edited By:  |
cm nitish ne chhapara ke liye khola khajana cm nitish ne chhapara ke liye khola khajana

छपरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत बुधवार को छपरा जिले को विकास की बड़ी सौगात दी है. उन्होंने करीब 537 करोड़ रुपये की कुल 69 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सारण के सर्वांगीण विकास का रोडमैप जनता के सामने रखा. इस अवसर पर जिले में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटे.

मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की सौगात दी,उनमें 450.30 करोड़ रुपये की लागत वाली 45 नई योजनाओं का शिलान्यास और 86.50 करोड़ रुपये से तैयार 24 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है.

ये परियोजनाएं सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि और बुनियादी ढांचे से जुड़ी हैं, जिनसे जिले की कनेक्टिविटी, चिकित्सा सुविधाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री ने छपरा सदर में जीविका सिलाई केंद्र सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आम लोगों से सीधे संवाद भी किया.

मुख्य कार्यक्रम छपरा हवाई अड्डा क्षेत्र स्थित बिंद टोलिया में आयोजित किया गया, जहां निर्माणाधीन नए बस स्टैंड के समीप बनाए गए मंच से मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने रिमोट के माध्यम से योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास किया.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शहर से लेकर गांव तक संतुलित विकास सुनिश्चित करना है,ताकि हर वर्ग को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की व्यापक तैयारी की थी. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से छपरा को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

सड़क और बिजली से जुड़ी योजनाओं से आवागमन और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा,जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र की परियोजनाएं आम लोगों के इलाज को और सुलभ बनाएंगी.

स्थानीय लोगों में इन घोषणाओं को लेकर खासा उत्साह देखा गया. उनका कहना है कि लंबे समय से जिन विकास कार्यों की मांग की जा रही थी,वे अब धरातल पर उतरती नजर आएंगी. खासकर सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से जिले की तस्वीर बदलने की उम्मीद है.

समृद्धि यात्रा के इस पड़ाव के साथ ही सरकार ने यह संदेश दिया है कि सारण को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस और बड़े निवेश किए जा रहे हैं. आने वाले समय में इन योजनाओं के क्रियान्वयन से छपरा एक विकसित और सुविधासंपन्न जिले के रूप में उभर सकता है.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--