ऑन स्पॉट समाधान : छात्राओं की मांग पर सीएम नीतीश ने स्कूल खोलने का दिया निर्देश..
Edited By:
|
Updated :05 Jan, 2023, 11:00 AM(IST)
Bagha:-:-छात्राओं की मांग पर स्कूल खोलने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया है..वे समाधान यात्रा के तहत पश्चिम चंपारण के दरूआबारी पहुंचे हैं.
सीएम ने इस इलाके के सरोवर निरीण किया ,वहीं इस दौरान छात्राओं के समूह ने सीएम से मिलकर स्कूल खोलने की मांग की.इन छात्राओं ने कहा उनके इलाके में स्कूल काफी दूर है..इसलिए उन्हें पढाई में परेशानी होती है..इसलिए उनके गांव में ही स्कूल खोली जाय..जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को इन छात्राओं की सभी मांगो को पूरा करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने भी सीएम नीतीश से मुलाकात की और सरकार को विभिन्न योजनाओं को लेकर शिकायत की और कई तरह के सलाह दिये.इसके साथ ही सीएम ने इन छात्राओं को आवासीय छात्रावास में भी जाकर पढाने करने की सलाह दी और इसके लिए भी उन्हौने अधिकारियों को निर्देश दिए.