ग्रामीणों में खुशी : CM नीतीश ने नवादा में गंगाजल आपूर्ति योजना का किया उद्घाटन

Edited By:  |
CM Nitish inaugurates Ganga water supply scheme in Nawada CM Nitish inaugurates Ganga water supply scheme in Nawada

NAWADA:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भगीरथी प्रयास से गया और राजगीर के बाद नवादा के लोगों का गंगाजल पीने का सपना पूरा हो गया है...आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगाजल आपूर्ति योजना की शुरूआत कर दी.अभी 17 वार्ड के 13 हजार 965 घरों में गंगाजल का पानी पेयजल के रूप में उयपयोग में शुरू हो गया है.


इस योजना के उद्घाटन करने पहुंचे नीतीश कुमार ने खुद भी गंगाजल पीकर स्वाद लिया और रिकार्ड समय में कराये गे कार्य के लविे अधिकारियों की टीम को बधाई दी और बाकी बचे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा,उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार सेठ समेत कई विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे.


बताते चलें कि गंगा के जल को गया,राजगीर एवं नवादा में पेयल जल के रूप में उपयोग को लेकर नीतीश सरकार ने गंगा उद्वह योजना तैयार की है.इसी योजना से नवादा के लोगों को गंगा का जल पीने के लिए मिलने लगा है.सरकार के इस योजना से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.