CM हेमंत सोरेन ने बरहेट से किया नामांकन : कहा-बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा BJP के मन की उपज व सिर्फ उनका चुनावी एजेंडा
साहेबगंज : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी के रुप में बरहेट सुरक्षित विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे राज्य में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. इसी प्रक्रिया के तहत उन्होंने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भाजपा के मन की उपज है,यह सिर्फ उनका एक चुनावी एजेंडा है और कुछ नहीं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय में भाजपा के तथाकथित प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के बड़े-बड़े नेता यहां पहुंचेंगे और जनता से तरह-तरह के वादे भी करेंगे.लेकिन चुनाव होने के बाद सभी वापस लौट जाएंगे और जनता की सेवा के लिए वे लोग ही यहां रहेंगे. ऐसे में जनता को यह पहचान करनी होगी कि उनका असली सेवक कौन है.
साहेबगंज से अरबिन्द ठाकुर की रिपोर्ट--