चौकीदार-दफादार का विधानसभा मार्च : राजधानी पटना में जेपी गोलंबर पर बवाल, पुलिस ने चटकाई लाठियां
पटना :राजधानी पटना में चौकीदार और दफादार संग ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. पुरानी व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अनुसूचित जाति के आरक्षण एवं चौकीदार दफादार के मुद्दे पर पासवान अधिकार आंदोलन के लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. बिहार विधानसभा मार्च निकाला.
मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पासवान समाज के लोगों ने अधिवक्ता अमर आजाद पासवान के नेतृत्व में राजधानी पटना में मार्च निकाला. पटना के कारगिल चौक से आंदोलन शुरू किया. यह मार्च जैसे ही जेपी गोलंबर पहुंचा. पुलिस ने मार्च को रोकने की कोशिश की. इस दौरान जेपी गोलंबर पर बवाल खड़ा हो गया.जैसे ही प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग तक पहुंचे, पुलिस वालों ने लाठीचार्ज कर दिया. बैरिकेटिंग के पास एक ओर से पुलिस वाले और दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी.. दोनों ओर से जमकर धक्का-मुक्की हुई. मामला बिगड़ते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चटकाई, और भीड़ को तितर-बितर किया.