छोटी सी चिंगारी से बड़ा नुकसान : धूं -धूं कर जली 12 बीघे में रखी धान, अब सिर पीट रहे किसान

Edited By:  |
Reported By:
choti si chingari se bada nuksan choti si chingari se bada nuksan

औरंगाबाद : खबर है औरंगाबाद से जहां गुरुवार की सुबह अचानक ही किसानों के बीच हाहाकार मच गया। बताया जा रहा है कि थ्रेसर की चिंगारी से 12 बीघा में रखें धान की बोझा जल जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी उसके चपेट में एक ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन भी जलकर राख हो गई। वहीँ किसानों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

मामला औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के डिडिर गांव का बताया जा रहा है जहां गुरुवार सुबह खलिहान में रखे धान की बोझे की कटाई चल रही थी। इसी दौरान थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी से 12 बीघा में रखे धान की बोझे जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही किसानों ने आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस अगलगी में एक थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर और धू-धू कर जलकर रख हो गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। किसानों ने बताया कि आग लगने से लगभग 10 लाख रुपए के नुकसान हुआ है। फसल का भारी नुकसान हो गया है जिससे अब वे सभी किसान दाने-दाने को मोहताज हो गए।


Copy