चोरीकांड का उद्भेदन : पुलिस ने चोरी मामले में दुकानदार समेत 3 लोगों को किया अरेस्ट, चोरी का सामान भी बरामद


लातेहार: बड़ी खबर लातेहार से जहां बालूमाथ थानाक्षेत्र के नगड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से पात्र चोरी मामले में पुलिस ने दो चोर एवं एक दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये लोगों के निशानदेही पर पुलिस ने बाल्टी,झाल,गगरा,कटोरा,थाली व प्लेट का पात्र जब्त किया है. विगत शनिवार की रात चोरी की घटना हुई थी.
मामले में बालूमाथ थानेदार प्रशांत प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के मंदिर चोरी मामले पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी शाखा की मदद के जर्री गांव से मो0रिजवान और इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी की सामान खरीददारी में संलिप्त दुकानदार सहदेव सोनी को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर रही है. वहीं मंदिर परिसर से चोरी काण्ड के उद्भेदन से क्षेत्रवासी राहत की सांस ली है.