'भाषा की मर्यादा भूल रहे हैं खड़गे' : पीएम मोदी को बोला झूठा तो उनके 'हनुमान' आये सामने, कांग्रेस अध्यक्ष की पोल खोल दी

Edited By:  |
 Chirag Paswan targets Mallikarjun Kharge  Chirag Paswan targets Mallikarjun Kharge

पटना : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है. इस पर चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण बीतते जा रहे हैं, कांग्रेस के नेता भाषा की मर्यादा भूल रहे हैं. चिराग ने कहा कि पहले तो उनकी पार्टी के दूसरे नेता थे, अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष भाषा की मर्यादा भूल रहे हैं. ऐसे में यह बात प्रमाणित हो रहा है कि रुझान इनके पास भी पहुंच रहा है. इनको भी पता चल रहा है कि ये लोग कितनी बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं.

चिराग पासवान ने दावा किया कि जिस तरह से 5 चरणों का मतदान हुआ है, उसमें एनडीए 300 का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब 25 मई और 1 जून वाले चुनाव में हमलोग 400 के आंकड़ें को भी पार कर लेंगे. अगर इस बार पूरा एनडीए मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाती है तो उसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा और कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर जाती है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए. चिराग ने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसलिये हो रहा है क्योंकि इनलोगों में बौखलाहट बढ़ती जा रही है. इंडी अलायंस के लोग अपनी सीट कम होता देख रहे हैं. इसलिये बौखलाहट में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि वह बौखलाहट उनके अंदर बढ़ती जा रही है अपनी सीट कम होता देखा एनडीए अनप्रेसिडेंटेड जीत की ओर अग्रसर हो रहा है इसी बौखलाहट में लोग ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें

नाना पटोले के बयान पर चिराग ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वह इसका दूसरा उदाहरण है धीरे-धीरे जैसे इनको अपने हर समीप दिख रही है यह लोग बौखलाहट में अभी तक पांचवा ही चरण हुआ है ना छठा चरण होने दीजिए उसके बाद उनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले यह लोग तमाम मर्यादा को देंगे क्योंकि इनको अपनी हर दिख रही है