चिराग पासवान ने पैतृक गांव पहुंच की वोटिंग : कतार में खड़े होकर अपनी बारी का किया इंतजार, लोगों से की ये अपील

Edited By:  |
Reported By:
 Chirag Paswan reached his ancestral village to vote  Chirag Paswan reached his ancestral village to vote

खगड़िया :लोकजनशक्ति (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज खगड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पैतृक गांव अलौली प्रखंड के शहरबन्नी गांव के बेलारी मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 8 पर मतदान किया। वे वोटिंग के दौरान कतारबद्ध दिखे।

कतार में खड़े होकर अपनी बारी का किया इंतजार

चिराग पासवान आज अन्य मतदाताओं के साथ कतार में बहुत देर तक खड़े दिखे और वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान बूथ पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। लाइन में अपनी बारी का इंतजार करने के बाद चिराग पासवान ने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की और कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की जनता में उत्साह है। उन्होंने बिहार की 40 की 40 सीटों पर NDA की जीत की हुंकार भरी।


Copy