छात्रों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मिलेगा मौका : रांची विवि के कुलपति अजित कुमार सिन्हा और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुरुआत
Edited By:
|
Updated :10 Feb, 2023, 04:41 PM(IST)
Reported By:
लोहरदगा : लोहरदगा के बीएस कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रांची विवि के कुलपति अजित कुमार सिन्हा और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर अतिथियों को शॉल और पौधे देकर सम्मानित किया गया.
कशिश न्यूज़ से बात करते हुए कुलपति अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही राज्य के सभी कॉलेज में शिक्षकों की कमी को दूर कर दी जायेगी. सब कुछ तैयार कर ली गई है. राज्य सरकार के नियम की वजह से रुक गई थी. मगर उसे निपटा लिया गया है.
वहीं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ये खेलकूद का जो कार्यक्रम हो रहा है ये बेहद सराहनीय कदम है. आगे चल कर ये लोग राज्य स्तर से लेकर देश तक का नाम रौशन करेंगे. इन खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए जो भी मदद होगा वो मैं करूंगा.