Chhath Puja 2024 : महापर्व छठ का आज तीसरा दिन, आज शाम छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को देंगी अर्घ्य

Edited By:  |
Reported By:
chhath puja 2024 chhath puja 2024

पूर्णिया: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज छठव्रति और श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस मौके पर पूर्णिया के सौरा नदी सिटी काली मंदिर तट समेत सभी छठ घाटों को काफी आकर्षक तरीके से सजाया व संवारा गया है. प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है. बैरिकेडिंग,एसडीआरएफ की टीम,लाइटिंग और अन्य तरह की व्यवस्था की गई है. लेकिन श्रद्धालुओं को इस बार सबसे अधिक कमी खल रही है स्वर कोकिला शारदा सिन्हा की.

सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कुशवाहा, वार्ड पार्षद राजेंद्र यादव एवं राजकुमार यादव ने कहा कि छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लेकिन छठ को देश-विदेश में अपने सुमधुर गीतों से पहचान दिलाने वाली स्वर कोकिला शारदा सिन्हा हम सबके बीच नहीं रहीं. इसका हम सभी को दुख है. लेकिन शारदा सिन्हा अमर हो गईं हैं. उनके गीत आज भी छठ घाटों पर गूंज रहे हैं. उन्होंने कहा कि सौरा नदी तट पर 10000 से अधिक श्रद्धालु और छठव्रति आते हैं और छठ पर्व मनाते हैं. यहां अच्छी व्यवस्था की गई है.