चारा घोटाला मामला : देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की सजा बढ़ाने पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई 4 सप्ताह बाद

Edited By:  |
Reported By:
chara ghotala maamala chara ghotala maamala

रांची : चारा घोटाला से संबंधित देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देते हुए साढ़े 3 साल की सजा सुनाई है. सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव की सजा की अवधि बढ़ाने को लेकर अपील की है. इसको लेकर झारखंड हाईकोर्ट में सीबीआई के द्वारा याचिका दायर की गई है. लालू प्रसाद यादव की सजा की अवधि बढ़ाने को लेकर दायर याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. अदालत ने अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 सप्ताह बाद की तारीख निर्धारित की है.


लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआई के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को मामले में कम सजा सुनाई गई है. इसीलिए सजा बढ़ाने के लिए क्रिमिनल रिट दायर की गई. लेकिन लालू प्रसाद यादव की बढ़ती उम्र और गिरती सेहत का हवाला देते हुए उनकी तरफ से अदालत में पक्ष रखा जाएगा.


Copy