चंदनकियारी विधायक बैठे धरने पर : बोलेरो चालक की मौत पर परिजनों को 25 लाख मुआवजा और नियोजन देने की कर रहे मांग
बोकारो : चास में सड़क हादसे में बोलेरो चालक की मौत के बाद चंदनकियारी के झामुमो विधायक उमाकांत रजक ने वेदांता इलेक्ट्रो स्टील मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा और नियोजन देने की मांग कर रहे हैं. विधायक ने कहा है कि जब तक दोनों मांगों पर प्रबंधन सहमति नहीं देती है, तब तक सभी लोग धरने पर बैठे रहेंगे.
कुछ दिन पूर्व ही विधायक उमाकांत रजक ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर वेदांत इलेक्ट्रो स्टील के मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था और 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान करने की बात कही थी. इसमें 25 लाख का मुआवजा भी शामिल था.
बता दें कि चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बोलेरो चालक विवेक हाजरा वेदांत इलेक्ट्रो स्टील से अधिकारी को प्लांट में छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक लोड ट्रेलर से बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई . हादसे में बोलेरो चला रहे मालिक विवेक हाजरा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने चास-तालगड़िया मार्ग को जाम कर दिया था. इसी को लेकर विधायक उमाकांत रजक ने वेदांता इलेक्ट्रो स्टील मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वे प्रबंधन से 25 लाख मुआवजा और नियोजन देने की मांग कर रहे हैं.