Delhi Results 2025 : दिल्ली चुनाव में बिहार के लाल ने किया कमाल, संगम विहार विस सीट से जीते चुनाव, गांव में खुशी का माहौल, कर दी ये बड़ी मांग

Edited By:  |
Reported By:
Chandan Chaudhary of Khagaria won the election from Sangam Vihar assembly constituency of Delhi Chandan Chaudhary of Khagaria won the election from Sangam Vihar assembly constituency of Delhi

KHAGARIA : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार के खगड़िया निवासी चंदन चौधरी ने भी जीत दर्ज की है। चंदन बीजेपी की टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़े थे, जहां उन्होंने 'आप' प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है।

दिल्ली चुनाव में बिहार के लाल ने गाड़ा झंडा

चंदन की जीत पर उनके पैतृक गांव खगड़िया के चकप्रयाग में जश्न का माहौल है। उनके रिश्तेदार और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को रंग और अबीर लगाए और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जयश्री राम के नारे भी लगाए।

गांव में खुशी का माहौल

ग्रामीणों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से चंदन चौधरी को मंत्री बनाने की मांग की। चंदन के चचेरे भाई शशिकांत चौधरी ने कहा कि चंदन चौधरी पूर्व में MCD के चुनाव भी जीते थे। वह बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। खगड़िया से वह नौकरी करने दिल्ली गए।

वहां प्राइवेट जॉब करने के साथ-साथ राजनीति में भी समय देने लगे, जिसका परिणाम हुआ कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने उनपर भरोसा किया और संगम विहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद उन्होंने शानदार जीत भी दर्ज की। हम सबों के लिए यह खुशी का पल है।