चैती दुर्गा पूजा : गुमला देवी मंदिर परिसर में बेल वरन के साथ पंडाल के पट खुले, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया मां दुर्गा की पूजा

Edited By:  |
chaiti durga puja chaiti durga puja

गुमला: चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शहर के देवी मंडप स्थित चैती नवरात्रि के महासप्तमी को आज मां दुर्गा के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के भव्य स्वरूप का दर्शन किया तथा पूजा अर्चना की. दुर्गा पाठ के क्रम में मां कालरात्रि की विधिवत पूजा अर्चना की गई.

गुमला में चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत2016से हो रही है. नवरात्र को लेकर पूरा शहर भक्तिमय हो गया. आचार्य हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि गुमला में मात्र एक स्थान पर चैती दुर्गा पूजा होती है और उन्होंने बताया कि बेल बरन पूजा9पत्रिका प्रवेश के साथ नेत्रदान प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है. इसके बाद आरती की जाएगी. इसके साथ ही तीन दिवसीय दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि कलश स्थापन से मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया है. रामायण पाठ और कथा प्रथम दिन से ही प्रारंभ हो गई है.


Copy