चाईबासा में फिर नक्सली हमला : IED बम विस्फोट में सीआरपीएफ का सब-इंस्पेक्टर घायल, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची
Edited By:
|
Updated :25 Jan, 2023, 01:49 PM(IST)
Reported By:
चाईबासा : चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से घायल जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. आज चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंजनबेड़ा गांव में में फिर नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया है.
एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी ब्लास्ट में एक जवान के घायल होने की सूचना है. फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में घायल जवान का उपचार जारी है. मुफस्सिल थाना में स्थित अंजनबेड़ा गांव में आईईडी ब्लास्ट हो गया. घटना में जवान अंसार अली घायल हो गया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है.
गौरतलब है कि चाईबासा जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास मंगलवार को भी आईईडी ब्लास्ट में एक युवक घायल हो गया था.