चाईबासा में फिर 11 IED बम बरामद : सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सभी बमों को किया डिफ्यूज
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान आज फिर जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल एवं पोड़ाहाट के गोईलकेरा जंगल में 11 आईईडी बम बरामद किया है. नक्सलियों ने चाईबासा पुलिस को उड़ाने के लिए बम बिछा रखा था. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से सभी आईईडी बमों को विस्फोट कर दिया है.
लगातार अभियान से पुलिस को सफलता मिल रही है. वहीं नक्सलियों के मनसूबों पर भी पानी फेर रहा. ज्ञात हो कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त सूचना के आलोक में दिनांक 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN 157 BN 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इसी क्रम में दिनांक27.05.2023से एक अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान दिनांक31.052023को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम पठातारोब से तुम्बाहाका जाने वाले रास्ते के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये05 (पाँच) प्रेशरLED 01 (एक) सिरिंचLE.D. 01 (एक) कमांडLE.Dएवं रास्ते में गढडा करके लोहे का रड और तीर (03 Spike Hole)बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी से छोटा कुईड क्षेत्र में भी रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (01 Spike Hole)लगाया गया था,जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
बरामदगी:-
1. 04-04 KGका03आईईडी विस्फोटक .
2.05 KGका01आईईडी विस्फोटक .
3 08-08 KGका03आईईडी विस्फोटक
ये थे सर्च अभियान दल में शामिल
चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, सी0आर0पी0एफ0 197 बटालियन 193 बटालियन, 174 बटालियन 157 बटालियन, 134 बटालियन, 60 बटालियन, 26 बटालियन 07 बटालियन. बम निरोधक दस्ता,सीआरपीएफ 60 बटालियन व झारखण्ड जगुआर.