चाईबासा में फिर IED विस्फोट : नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट होने से सीआरपीएफ का जवान घायल , घायल जवान को लाया गया रांची
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में आज फिर से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. आईईडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. घटना के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.
बताया जा रहा है किगोईलकेरा के हाथीबुरु क्षेत्र में भाकपा माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट मेंCRPF 60बटालियन के जवान संजीव कुमार घायल हो गये हैं. घटना12.30बजे की बताई जा रही है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. क्षेत्र में अब भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनमोल,मोछु,चमन,कांडे,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त सूचना के बाद11.01.2023से चाईबासा पुलिस,कोबरा209 BN, 203 BN, 205 BN,झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ०60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN 07 BN. 26 BNकी टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में आज अभियान के दौरान दोपहर लगभग12.30बजे गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम हाथीबुरू जंगल के आस-पास सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य सेI.E.Dविस्फोट किया गया,जिसकी चपेट में आने से सी0आर0पी0एफ0 60 BNके एच0सी0संजीव कुमारIEDविस्फोट से जख्मी हो गये हैं.
पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रांची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी जवान को उच्चत्तर इलाज हेतु रांची ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है. जख्मी जवान की स्थिति स्थिर है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.