CBSE 10 Th Result : 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में ग्रिजली विद्यालय के दीपक कुमार यादव बने जिला टॉपर

Edited By:  |
cbse 10th result cbse 10th result

कोडरमा : CBSE 10वीं बोर्ड में ग्रिजली विद्यालय कोडरमा के दीपक कुमार यादव 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला एवं स्कूल के टॉपर बने. साक्षी सिंह 97 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे एवं विनायक 96.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

कोडरमा स्थित ग्रिजली स्कूल में 10 वीं की परीक्षा में कुल 232 छात्र शामिल हुए. जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा. परीक्षा में दीपक कुमार यादव 97. 2 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. वहीं साक्षी सिंह 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर और विनायक 96.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. जबकि कुंदन कुमार 96. 2 प्रतिशत अंक लाकर चौथे व हिमांशु सिंह 95.2 प्रतिशत अंक लाकर पांचवे स्थान पर रहे. वहीं प्रियांशु कुमार 95 प्रतिशत , ऐश्वर्या सुधांशु 94. 8 प्रतिशत, अनन्या सिंह 94. 8 प्रतिशत, कृष कुमार एवं साइना सबरीन 94.6 प्रतिशत, पलक हिसरिया, करणदीप सिंह सलूजा एवं रिशु कुमार 94.4 प्रतिशत, आर्यन भदानी 94 प्रतिशत , अली अशरफ 93.8 प्रतिशत, अदिति बर्णवाल 93.6 प्रतिशत, सुभम कुमार राणा 92 .8 प्रतिशत, उदित किरण 92 प्रतिशत, अमन कुमार 91.8 , धनञ्जय कुमार, आदित्य राज, अलोक आजाद, कुशल कुमार एवं श्रेयांश दुग्गर 91.6 प्रतिशत, आर्यन, रिया रानी 91.2 प्रतिशत , ओम कुमार एवं मनीषा कुमारी 91 प्रतिशत, जिज्ञाषा 90.6 प्रतिशत, भास्कर 90.4 प्रतिशत, आशुतोष कुमार 90 प्रतिशत प्राप्त किये.

विषयवार अंग्रेजी में कुंदन कुमार 100 , हिंदी में अली अशरफ 97, गणित में साक्षी सिंह 100, विज्ञान में दीपक कुमार यादव, विनायक 100, सामाजिक विज्ञान में साक्षी सिंह 100 , कंप्यूटर में दीपक कुमार यादव, साक्षी सिंह, आर्यन भदानी, अली अशरफ 99 अंक हासिल किया. छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अपर्णा सिन्हा, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सी सी ए संयोजक उज्जल महतो, स्पोर्ट्स संयोजक अमित दास, शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों व उनके परिजनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


Copy