CBI ने दबोचा RPF इंस्पेक्टर को : दो सिपाहियों को भी साथ ले गयी ब्यूरो टीम, 10हजार ले रहे थे घूस
SIWAN :बड़ी खबर सीवान से सामने आ रही है। सीबीआई ने घूस लेते सीबीआई इंस्पेक्टर को रंगे हाथ धर दबोचा है। इंस्पेक्टर के साथ दो सिपाहियों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर 10 हजार रुपये बतौर घूस वसूल रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सीवान के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार को आज सीबीआई की टीम ने धर दबोचा है। सीबीआई की टीम ने आज उन्हें शहर के एक निजी होटल से पकड़ा है जहां वे भोजन करने पहुंचे थे। सूत्रों की मानें तो यह उस निजी होटल में अपने दोस्त सिपाहियों के साथ गए थे। जहां वे किसी व्यक्ति से 10,000 ले रहे थे और उसी दौरान सीबीआई की टीम ने इन्हें पकड़ लिया है।
सीबीआई की टीम गिरफ्तारी के बाद शहर से 3 किलोमीटर दूर पर स्थित सरकारी एफसीआई गोदाम के कार्यालय में रखकर पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि इनके साथ दो सिपाही भी पकड़े गए हैं। हालांकि मामला क्या है अब तक खुलकर सामने नहीं आया है ना ही कोई आधिकारिक बयान आया है।
सीवान से निरंजन कुमार की रिपोर्ट ...