JHARKHAND NEWS : गढ़वा जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान, वन भूमि मुक्त

Edited By:  |
Campaign to remove encroachment in Garhwa district, free forest land Campaign to remove encroachment in Garhwa district, free forest land

अवैध कब्जे को हटाने के लिए वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई

गढ़वा : जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघीताली गरदा के दुधवानिया घाटी स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। जंगल की वन भूमि पर अवैध तरीके से बने झुग्गी झोपड़ी और मिट्टी के मकान को जेसीबी मशीन से तुड़वाकर अतिक्रमणमुक्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना के एसआई नरायण प्रसाद, महिला पुलिसकर्मी और वन कर्मी शामिल थे।

अतिक्रमण का कारण और कार्रवाई
वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार, दुधवानिया घाटी में लोग केवल वन पट्टा पाने के उद्देश्य से अवैध तरीके से झुग्गी झोपड़ी और मिट्टी के मकान बना कर वन भूमि पर कब्जा कर रहे थे। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर, बुधवार को वन विभाग और पुलिस बल के सहयोग से इस अभियान को चलाया गया, जिससे उक्त वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी
वन विभाग ने इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाए और वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के बाद जंगल की भूमि अब पूरी तरह से मुक्त हो चुकी है, और वन विभाग द्वारा इससे संबंधित सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।