BREAKING NEWS : बोकारो में ट्रक की चपेट में आने से ड्यूटी पर जा रहे CISF जवान की मौत
बोकारो : बड़ी खबरबोकारो से है जहां सेक्टर4थाना अंतर्गत गांधी चौक के पास बुधवार को ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान को ट्रक ने रौंदा. हादसे में सीआईएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद जवान का शव बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जब सीआईएसएफ जवान उमेश दास सेक्टर 11 स्थित अपने आवास से बोकारो स्टील प्लांट अपने ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जवान के बाइक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया जहां उसकी बाइक ट्रक के अगले चक्के में फंस गई और जवान मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद जवान का शव बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया है जहां सीआइएसएफ के कई अधिकारी वा पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट लोड थी और वह काफी तेज गति से जा रही थी जहां उसके आगे जा रही बाइक को उसने टक्कर मार दी और वह ट्रक ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया.