BREAKING NEWS : रांची में 16 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड ड्राइवर गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा नकद बरामद

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां बरियातू थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है. बोकारो के एक कारोबारी के फ्लैट से 16 लाख रुपये चुराकर भागा ड्राइवर आखिरकार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

रांची पुलिस की तेज कार्रवाई के चलते महज़ कुछ ही दिनों में यह सफलता मिली है. घटना 28 जुलाई की है,जब बोकारो निवासी कारोबारी प्रबजोत सिंह,जो स्पिरिट्स एंड एलाइट इंडस्ट्रीज़ प्रा. लि. में कार्यरत हैं,राँची के बरियातू स्थित पेबल बे अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 905 में रह रहे थे. फ्लैट उनके ड्राइवर और स्टाफ के ठहरने के लिए किराये पर लिया गया था. कारोबारी के बाहर जाने के दौरान उनका ड्राइवर मनीष कुमार मौका पाकर अलमारी से कुल 16 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया. फरार होते समय मनीष ने अपने साथियों को बताया कि वह बोकारो ऑफिस जा रहा है. लेकिन जब प्रबजोत सिंह ने उसे फोन किया,तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद कारोबारी ने बरियातू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना की गंभीरता को देखते हुए राँची के एस एस पी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और उसे दिल्ली रवाना किया गया. पुलिस टीम ने दिल्ली के चंदर विहार स्थित एक मकान— A-6,गली नंबर 34,थाना नेहाल विहार—में छापेमारी कर आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान मनीष कुमार ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने पैसों का कुछ हिस्सा कर्ज चुकाने और अन्य खर्चों में उड़ा दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल 10 लाख 73 हज़ार रुपये नकद बरामद कर लिए हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--