BREAKING NEWS : जमशेदपुर के पटमदा में कस्तूरबा विद्यालय की 4 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग से बीमार, MGM में भर्ती
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहांपटमदा के बांगुड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 4 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई. सोमवार सुबह स्कूल की वार्डन ने सभी बीमार छात्राओं को तत्काल माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर चारों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि पटमदा के बांगुड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को 4 छात्राओं को अचानक पेट दर्द और लगातार उल्टियों की शिकायत होने लगी, जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. भोजन में कोई जहरीला पदार्थ गिर जाने के कारण छात्राएं बीमार हुई. विद्यालय की वार्डन द्वारा सभी बीमार छात्राओं के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बीमार छात्राओं में पूर्णिमा महतो, दयावती प्रमाणिक, अष्टमी महतो और प्रियंका महतो शामिल है. वहीं स्कूल में रहने वाली अन्य छात्राओं की भी निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी और को कोई समस्या न हो. फिलहाल छात्राएं एमजीएम अस्पताल में चिकित्सकीय देखरेख में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फूड प्वाइजनिंग कैसे हुई.
जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट--