BREAKING NEWS : रांची पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची :जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में आर.पी.एफ. निरीक्षक के मोबाइल चोरी करने के आरोप मेंपुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी करने में प्रयुक्त ऑटो एवं चोरी का मोबाइल बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि दिनांक 26.01.2025 को चुटिया थाना काण्ड सं0- 19/25 दिनांक 21.1.2024 धारा 303(2)/3(5) बी.एन.एस. जो आर.पी.एफ. की निरीक्षक के सैमसंग मोबाइल फोन का रांची रेलवे स्टेशन के पास टेंपो चालक तथा उसके सहयोगी दो अन्य अज्ञात के द्वारा चोरी कर ली गयी. मामले में पुलिस ने अप्रा ० अभियुक्त टेंपो चालक 1.मो०परवेज आलम उर्फ मस्तान उम्र करीब 33 वर्ष पिता- मो०आबिद अंसारी पता - पारस टोली डोरंडा थाना डोरंडा जिला रांची 2.मो०एजाज उर्फ देवा उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्व०मो०ऐनुल अंसारी पता पी . पी. कंपाउंड,कुर्बान चौक थाना हिंदपीढ़ी जिला रांची को समकालीन अभियान के दौरान विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं कांड में चोरी करने में प्रयुक्त टेंपो एवं चोरी के मोबाइल को बरामद किया गया है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--