नक्सलियों का तांडव.. : चाईबासा में डायनामाइट लगाकर पंचायत भवन को उड़ा दिया...
Edited By:
|
Updated :17 Feb, 2023, 06:01 PM(IST)
Reported By:


चाईबासा-बड़ी खबर झारखंड के पश्चिमी सिंहभुम जिले से है..जहां नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है. नक्सलियों ने पंचायत भवन को उड़ाकर पुलिस को सीधी चुनौती दी है.
नक्सलियों ने यह घटना गोइलकेरा प्रखंड के कदम डीहा गांव में अंजाम दिया है ..यहां के पंचायत भवन को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया है.इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.वहीं सूचना के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीम मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.
अपडेट जारी