एक तरफ नौकरी,दूसरी तरफ निलंबन : नियुक्ति के कुछ दिन बाद ही BPSC शिक्षक होने लगे सस्पेंड,जानें वजह..

Edited By:  |
BPSC teachers started getting suspended just a few days after appointment, know the whole matter BPSC teachers started getting suspended just a few days after appointment, know the whole matter

KASHISH NEWS DESK:-बिहार में एक तरफ बीपीएससी(BPSC) के माध्यम से शिक्षकों की नौकरी मिल रही है वहीं थोड़ी सी लापरवाही पर इन शिक्षकों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई भी हो रही है.इस कड़ी में सीतामढ़ी जिले में दो महिला समेत तीन बीपीएससी शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया गया है.शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में दहशत का माहौल है.


पहली कार्रवाई सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के सिरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय के इतिहास विषय के जयमंगल सिंह के खिलाफ हुई है.उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है. जयमंगल सिंह ने 17 नवंबर को बीपीएससी शिक्षक के रूप में योगदान दिया था.और 26 दिसंबर को एससी एसटी थाना की पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया.इसकी जानकारी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO)ने जयमंगल सिंह को निलंबित कर दिया है.


संबंधित कार्यालय आदेश इस प्रकार है...

वहीं दूसरी कार्रवाई बीपीएससी द्वार नियुक्त सीतामढ़ी जिले के बोखरा अंचल के कुरहर माध्यमिक उच्च विद्यालय की अध्यापिका सुमन कुमारी के खिलाफ हुई हैउसने 17 नवंबर को स्कूल में योगदान देने के बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक अवकाश ली थी.इसको लेकर उन्होने आवेदन दे दिया था पर बिना सक्षम पदाधिकारी के स्वीकृत कराये हुए ही वह अवकाश में पर चली गयी.इस संबंध में विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा,पर उन्होने उस स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिया.अध्यापिका के इस आचरण को कर्तव्य के प्रति लापरवाही माना गया और डीईओ ने तत्काल निलंबित कर दिया और विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है.

वहीं तीसरा निलंबन बीपीएससी से नियुक्त कम्प्यूटर विज्ञान की शिक्षिका ज्योति कुमारी का हुआ है.उसने भी बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के छुट्टी पर चली गयी थी.उनको भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया था,पर इस नोटिस का जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है.


Copy