BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा कैंसिल : सीतामढ़ी के एक परीक्षा केंद्र पर बवाल, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

Edited By:  |
bpsc shikshak bharti pareeksha cancil, sitamadhi ke is centre par macha bawal bpsc shikshak bharti pareeksha cancil, sitamadhi ke is centre par macha bawal

सीतामढ़ी : बड़ी खबर है सीतामढ़ी से जहां बीपीएससी अध्यापक भर्ती परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को जमकर बवाल मच गया। बिहार के अन्य ज़िलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश से भी आए छात्रों क़ो शिक्षक भर्ती परीक्षा कैंसिल होने की जानकारी ज़ब हुई तो सभी आग बगूला हो गए और मौके पर ही हंगामा करने लगे। वहीं मौके की नज़ाकत क़ो देखते हुए प्रशासन क़ो भड़ी पुलिस बल बुलाना पड़ गया।


मामला सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के निखिल श्यामा डीएवी स्कूल डुमरा परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है जहां इस केंद्र पर कुल 439 परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए घर वापस लौट गए। केंद्र पर हंगामा को देखते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासनिक पदाधिकारी केंद्र पर तैनात किया गया है। परीक्षा कैंसिल होने की जानकारी आज अचानक उस वक़्त की गई जब सभी परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच गए थे।

वहीं एसडीओ सदर प्रशांत कुमार ने बताया कि केंद्र पर प्रश्न पत्र छात्रों की तुलना में कम आये थे, इसी लिए परीक्षा कैंसिल किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बाद में फिर परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। जबकि शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि बिना कारण बताए ही परीक्षा कैंसिल कर दिया गया है। ज़ब कि इसकी सूचना पहले ही अभ्यर्थियों को दी जानी चाहिए थी। बता दें कि इस केंद्र पर कुल 439 परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए घर वापस लौट गए। केंद्र पर हंगामा को देखते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासनिक पदाधिकारी केंद्र पर तैनात किया गया है।


Copy