बोकारो स्टील प्लांट में हादसा : क्रेन से गिरने से मजदूर की मौत, प्रबंधन ने परिजन को दिया स्थाई नियुक्ति पत्र
Edited By:
|
Updated :16 Jul, 2024, 01:44 PM(IST)
Reported By:
बोकारो:सेल के बोकारो स्टील प्लांट में सोमवार देर रात क्रेन से गिरने की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई. घटना के बाद प्लांट के मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ काफी हंगामा किया. इसके बाद बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने मृतक के परिजन को नियुक्ति पत्र दिया.
बताया जा रहा है कि बोकारो स्टील प्लांट केCRM-03में कार्य करने के दौरान ठेका मजदूर क्रेन ऑपरेटर की क्रेन से गिरने से मौत हो गई. मृतक तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में क्रेन ऑपरेटर था. मृतक शैलेश चंद्रा काम के दौरानऊपर से गिर गये जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मजदूरों ने काफी हंगामा किया. मजदूरों ने बोकारो स्टील प्लांट में प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद मृतक के परिजन को बोकारो स्टील प्रबंधन ने स्थाई नियुक्ति पत्र दिया.