बोकारो में UP के CM ने किया चुनावी सभा : कहा-हमारी सरकार आएगी तो, हम किसी घुसपैठियों को नहीं देंगे किसी योजना का लाभ
बोकारो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बिरंचि नारायण और चंदनकियारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी के पक्ष में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. बोकारो के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में उनका धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो और बोकारो के भाजपा प्रत्याशी बिरंचि नारायण ने भव्य स्वागत किया.
यूपी के सीएम ने बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार पहले हिन्दू बंट गए थे तो हिंदू काटे भी थे. लेकिन आज हमें एकजुट रहना है. क्योंकि अगर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इस दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार और उसके गठबंधन के साथियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस राज्य को अटल बिहारी वाजपेई ने बनाया था. लेकिन यहां नोट के पहाड़ इस राज्य की जनता को शर्मसार कर रही है. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के घुसपैठियों को साढ़े चार सौ में सिलेंडर देने को लेकर दिए बयान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो लोगों को गैस सिलेंडर देने का काम नहीं किया. अब वह घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की योजनाओं में यहां के जनजाति और यहां के लोगों का अधिकार है. हमारी सरकार आएगी तो हम किसी घुसपैठियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं देंगे.