बोकारो में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ : बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के सामान के साथ 3 लोग गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :26 Jun, 2024, 02:37 PM(IST)
Reported By:
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां मुफस्सिल थाना इलाके के कुम्हरी गांव के पास पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को पकड़ा है.
मामले में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग को गांव में अवैध शराब के फैक्ट्री का पता चला था. इस मामले में पुलिस की गठित टीम ने उत्पाद विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी में यहां से तैयार 179.695 लीटर तैयार विदेशी शराब,260 लीटर स्प्रिट,480 खाली बोतल,3200 ढक्कन,500 लेबल,पांच होलोग्राम,दो दोपहिया वाहन जब्त किया गया. पुलिस ने मामले में बबलू साहू,सूरज कुमार महतो और विक्की कुमार महतो को पकड़ा है.