बोकारो में मालगाड़ी के 2 बोगी बेपटरी : राहत व बचाव कार्य जारी, डाउन लाइन पर परिचालन शुरु, कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai maalgadi ke 2 bogi bepatri bokaro mai maalgadi ke 2 bogi bepatri

बोकारो: बड़ी खबरबोकारो से है जहां तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात मालगाड़ी डिरेल हो गया. मालगाड़ी डिरेल हो जाने से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. सूचना मिलते ही रेलकर्मी मौके पर पहुंच कर एक लाइन को पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है. डाउन लाइन पर परिचालन शुरु हो गया है. अप लाइन का काम जारी है.

बताया जा रहा है कि बोकारो के तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप पॉल संख्या410/1के नजदीक बुधवार की रात मालगाड़ी की दो बोगी डिरेल होकर पलट गई. इसके कारण बोकारो गोमो रूट पूरी तरह से बाधित हो गई. वहीं चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी रोक दी गई. आद्रा डिवीजन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए. वहीं मौके पर पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ का स्टील लोड कर तुपकाडीह स्टेशन पर खड़ी थी. सिग्नल का प्वाइंट उठा तब तक आधी गाड़ी निकल चुकी थी. बाकी9डब्बे पीछे रह गए थे. इसमें से दो डब्बे डिरेल हो गये. मालगाड़ी के बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी मौके पर पहुंच कर एक लाइन को पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है. डाउन लाइन पर परिचालन शुरु कर दिया गया है. अप लाइन का काम जारी है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत होने की बात नहीं कही गई है.

वहीं Arm विनीत कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 28893 और 18626 री शेड्यूल है,जबकि ट्रेन संख्या 13303 धनबाद से डायवर्ट है.