बोकारो में बिजली टावर गिरने से परेशानी : बूढ़ीडीह के पास गिरे टावर को खड़ा करने का प्रयास जारी
बोकारो : जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के बूढ़ीडीह के पास बिजली टावर गिरने के बाद चास नगर निगम क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है. वैसे टावर को खड़ा करने का प्रयास फिर से किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों के द्वारा अपनी जमीन बताकर इसका विरोध किया जा रहा है जिससे बिजली टावर खड़ा करने में काफी परेशानी हो रही है.
बोकारो विधायक बिरंचि नारायण बिजली समस्या को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चास चंद्र भूषण तिवारी से पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने शुक्रवार की शाम बिजली व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो जाने की बात कही है. विधायक ने कहा कि दिल्ली से लौटने के बाद विद्युत समस्या को देखने के लिए धरातल पर पहुंचा हूं. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रशासन इस मामले पर संज्ञान ले और टावर को खड़ा करने में मदद करे. वहीं कार्यपालक अभियंता चंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि शुक्रवार तक पूरी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. ग्रामीणों के विरोध के कारण परेशानी हो रही है. प्रशासन की मदद मिली तो समय से काम पूरा हो जाएगा.