बोकारो में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई : 4 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त, सौंपा गया चाइल्ड लाइन को

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai bal majduri ke khilaf karrawai bokaro mai bal majduri ke khilaf karrawai

बोकारो : उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिला बालश्रम उन्मूलन के लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा राम मंदिर स्थित छोटे-छोटे होटलों में औचक निरीक्षण के क्रम में चार बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया गया.


बोकारो श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि 4 बाल श्रमिकों का उद्धार (रेस्क्यू) किया गया है. रेस्क्यू किये गये बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन बोकारो को सौंप दिया गया है. पुरुलिया और मुरी के रहने वाले बच्चे शामिल हैं. जो होटलों में काम कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि20नवंबर से10दिसंबर तक भारत सरकार के एनसीपीसीआर के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसमें संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है. श्रम विभाग द्वारा पूरे झारखण्ड में बाल मजदूरों का रेस्क्यू अभियान चला रही है.अभियान के दौरान रेस्क्यू किये गए सभी बच्चों को पुनर्वास कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.


Copy