बोधगया में अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा शुरु : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ

Edited By:  |
bodhgaya mai antarrashtriye puja shuru bodhgaya mai antarrashtriye puja shuru

बोधगया : बिहार के बोधगया में विश्व शांति के संदेश के साथ 20वां अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा समारोह मंगलवार से शुरू हो गया. महाबोधि मंदिर परिसर में बोधिवृक्ष के नीचे आयोजित विशेष पूजा का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया.

इस वर्ष भारत को 20वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पाठ का मेजबान बनने का अवसर मिला है. कार्यक्रम में 27 देशों से आए बौद्ध भिक्षु, विद्वान और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. दस दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में करीब 25 हजार बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है.

पूरे मंदिर परिसर में ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ और ‘धम्मं शरणं गच्छामि’ के सामूहिक मंत्रोच्चार से एक अद्भुत आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है. भिक्षु विश्व शांति और समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए बोधिवृक्ष के नीचे विशेष पूजा और सूत्रपाठ कर रहे हैं. त्रिपिटक पाठ बौद्ध धर्मावलंबियों की एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण परंपरा मानी जाती है.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के साथ बॉलीवुड अभिनेता गगन मालिक भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी साझा किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने त्रिपिटक पाठ के आयोजकों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि भगवान बुद्ध के उपदेश—विशेषकर पाली भाषा के ज्ञान—को विश्वभर में अधिक से अधिक प्रसारित किया जाए.

प्रधानमंत्री के अनुसार, बोधगया से विश्व को शांति का यह संदेश अत्यंत महत्वपूर्ण है और भारत इस आध्यात्मिक धरोहर को सम्मान के साथ आगे बढ़ा रहा है.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट----