बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर कर रहे छठ पूजा : खरना पूजा कर भगवान दीनानाथ को प्रणाम किया
Edited By:
|
Updated :29 Oct, 2022, 07:18 PM(IST)
PATNA- बिहार के दरभंगा से भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर कर खुद कर रहे हैं छठ पूजा, खरना का प्रसाद ग्रहण किया :बिहार के दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर हर साल की भांति इस बार भी खुद छठ पूजा का आयोजन कर रहे हैं। चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन आज उन्होंने विधिवत खरना का आयोजन कर प्रसाद ग्रहण किया और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया।
सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि आज चार दिवसीय लोक आस्था व सूर्योपासना महापर्व के दूसरे दिन "खरना पूजा" कर भगवान दीनानाथ को प्रणाम किया। भगवान भास्कर आप सभी का कल्याण करें, आप सबों की मनोकामनाएं को पूर्ण करें एवं आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य लाएं।