NATIONAL NEWS : बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
 BJP leader LK Advani's health deteriorated, admitted to Apollo Hospital in Delhi  BJP leader LK Advani's health deteriorated, admitted to Apollo Hospital in Delhi

नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें आज, शनिवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आडवाणी पिछले दो सप्ताह से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे। शनिवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर 97 वर्षीय आडवाणी को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस दौरान, वह तीन बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। 26 जून को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था, जहां एक छोटी सर्जरी के बाद उन्हें अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद 3 जुलाई को भी उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, और अगस्त में भी उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था। अब एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।